भारतीय संस्कृति की मान्यता के अनुसार हमारे पुरखे किस रूप में हमारे समक्ष अवतरित होते हैं ?
गिल्लू किससे आहत हुआ था ?
लेखिका को चौंकाने के लिए गिल्लू क्या करता था ?
गिलहरियों के जीवन की अवधि कितनी होती है ?
लेखक ने चिट्ठियों को टोपी में क्यों रखा था ?
सभी बच्चे साँप की फुसकार सुनने के लिए क्या करते थे ?
“कितना भयंकर निर्णय था!” – पंक्तियों में किस निर्णय को भयंकर कहा गया है ?
लेखक ने इस घटना का उल्लेख किससे किया था ?
“फल तो किसी दूसरी शक्ति पर निर्भर है” – पंक्तियों में किस शक्ति के बारे में कहा गया है ?
1. गिल्लू किन अर्थों में एक परिचारिका की भूमिका निभा रहा था ? (3)
2. ''काश मैं आपके मुल्क में आकर यह सब अपनी आँखों से देख सकता।'' - हामिद खाँ ने ऐसा क्यों कहा ? (2)
लेखक 'आन द रोड' टीवी श्रृंखला को बनाने के लिए कहाँ गए थे ?